बुधवार, 24 जून 2015

जय मां करणी

जय मां करणी.

Jai Maa Karni.

 देवो की देवी श्री करणी माता जी को शत् शत् नमन..
करणी माता जी का मन्दिर राजस्थान के बिकानेर जिले के छोटे से कस्बे देशनोक में है.
देशनोक के ईस मन्दिर की शोभा देखते ही बनती है,
ईस मन्दिर को चुहो वाले मन्दिर के नाम से भी जाना जाता है
यहां की मान्यता है कि जो ईस मन्दिर में आता है उसकी मनोकामना माता पुर्ण करती है .
करणी माता जी के मन्दिर परिसर में चुहे बहुत संख्या मे रहते है इनकि खाने पीने रहने की सारी व्यवस्था मन्दिर के सदस्यो द्वारा कराई जाती है तथा किसी भक्त को यहां सफेद    चुहे के दर्शन हो जाए तो माना जाता है कि उसकी मनोकामना जल्दी ही पुर्ण होगी . मन्दिर में रहने वाले चुहो को काबा कहा जाता है| यहां विदेशो से भक्त आते हैऔर माता जी के दर्शन करते है .
जय मां करणी|